Recents in Beach

रिश्तों को मजबूत कैसे करे


 दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो कहीं जाते हैं और कहते हैं देखो मैं आ गया और दूसरे वो जो कहीं पहुंचते हैं तो लोग कहते हैं देखो वह आ गया। जिदगी में रिश्ते बहुत ही महत्व रखते हैं। अगर किसी के रिश्ते में कोई समस्या आती है तो वह व्यक्ति किसी भी चीज पर फोकस नहीं कर सकता।  अच्छे रिश्ते बनाये रखने के लिए उन के पास समय व्यतीत करें। लोगों की तारीफ करें उन्हें कंप्लिमेंट दें। लोगों के पीठ के पीछे उनकी बुराई ना करें। 

शानदार व्यक्तित्व - हमेशा सीधा चलने और सिर को सीधा रखने की आदत डाले। हड़बड़ाहट और उतवालेपन से बचें।  जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करें तो सामने वाले व्यक्ति की मानसिक स्थिति के बारे में सामान्य जानकारी रखें। जब भी कभी अनजान जगह जाएं तो वहां के बारे में पता करें कि वहां के लोग किन बातों को अच्छा मानते हैं और किन बातों को बुरा। बातचीत के सामान्य शब्दों का प्रयोग बार-बार ना करें। जब भी किसी व्यक्ति से बात करें तो मैं और तुम की जगह हम और हमारा जैसे शब्दों का प्रयोग करें। 

बातचीत कैसे करे  - जब भी किसी व्यक्ति से बात करें तो नजरें मिलाकर बात करें इससे सामने वाला व्यक्ति भी आप में रुचि लेगा। इसके बाद थोड़ा मुस्कुराये। मुस्कुराते समय थोड़ा समय लेना चाहिए,  जल्दी वाली मुस्कान  हड़बड़ाहट और बनावट  का संकेत देता है जिस कारण लोग आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेते।  अपने हाव-भाव को ना बदले न ही अपने चेहरे को बार-बार ना छुएं । पूरे उत्साह और उल्लास साथ बात करें जिससे बातचीत का माहौल खुशनुमा रहे।सामने वाले व्यक्ति को सम्मान दें इससे आपको भी सम्मान मिलेगा।  बातचीत के दौरान ज्यादा उतावलापन ना दिखाएं।  अपने पास शब्दों का भंडार रखें जिससे आपको बात करने में कभी की हिचकिचाहट ना हो। नवीनतम खबरों से परिचित रहें और आसपास चल रही नवीनतम विधाओं के प्रति जागरूक रहें। 

नये दोस्त बनाये - नये लोग को अपना दोस्त बनाने के लिए नई जगह पर जाएं  और नए लोगों से मिले।  नए लोगों से बात करते समय बोलना कम है और सुनना ज्यादा है। अगली बार  मिलने का समय तय कर ले। नये लोगो का नाम और पहचान याद रखें । जब कभी किसी व्यक्ति से कुछ समय के लिए ही मिलना हो तो उसे सिर्फ फॉर्मल बात करें। 

अपने someone special से कैसे मिले - आप जिस व्यक्ति में रुचि रखते हो उसे बेहद शालीनता से बार बार देखते रहे जिससे वह व्यक्ति भी आपमें रुचि लेगा। उसके रूचि के अनुसार अपना ड्रेसिंग सेंस रखे। कॉमन फ्रेंड से इशारा करे कि उस व्यक्ति से बात कराये। इसके बाद उसके साथ बिताए गए विशेष समय के बारे में बात करें। 

तारीफ करे- किसी व्यक्ति की तारीफ अलग से ना करें उसके साथ बातों के दौरान ही उसकी तारीफ करे। अगर आपको किसी व्यक्ति की तारीफ करनी हैं लेकिन आप उसके सामने बात करने से डर रहे हो तो उसके दोस्त के सामने की तारीफ करें वो दोस्त आपकी बात उसको जाकर बता देगा।  जब सामने वाला व्यक्ति आपकी तारीफ करें बदले मे आप भी उसकी कुछ तारीफ कर दे। जब भी आप किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से मिले तो उनके काम की तारीफ बार-बार ना करें। अगर उनकी तारीफ करनी हो तो नवीनतम काम की तारीफ करें।

पार्टी के दौरान - जब भी आप किसी पार्टी में जाएं तो 1 मिनट के लिए मुख्य द्वार पर जरूर रुके जिससे आप पूरी पार्टी का है जायजा ले पाएंगे और वहां पर रूके लोग भी आपको देख पाएंगे। पार्टी के दौरान आप इंतजार ना करें कि सामने वाला व्यक्ति आकर आपसे बात करें आप अपनी तरफ से भी पहल कर सकते हैं पार्टी के दौरान हर वक्त खाते पीते ना दिखे। और ना ही खाने-पीने के दौरान किसी व्यक्ति से बात करें

जब कभी आप फंसे - जब कभी आप किसी से बात करते समय आपको आपको टॉपिक ना मिल रहा हो तो आप सामने वाले व्यक्ति के बाद के आखरी वाक्य से संबंधित सवाल पूछे।  किसी व्यक्ति से सीधे-सीधे ये ना पूछे कि वह क्या काम करते हैं।  

मोबाइल पर बात - फोन पर बात करते समय सामने वाले व्यक्ति का बार बार नाम ले। नाम के जगह आप उनके लिए विशिष्ट शब्द का भी प्रयोग कर सकते हैं। फोन पर बातचीत के दौरान  मुस्कुराते रहें । जब सामने वाला व्यक्ति व्यस्त हो या कहीं और बात करने में रहा हो तो उसे बार-बार फोन ना करें। अपनी व्यवसायिक बातचीत को रिकॉर्ड करे इससे आप बाद मे चेक कर सके। 

बहस न करे - कभी भी किसी  व्यक्ति से जल्दी से किसी बात पर बहस ना करें। अगर कोई व्यक्ति आपसे फालतू में बहस करना चाहता हो तो पहले उसको बोलने दे और अंत में बारी-बारी से उसकी बहस का उत्तर दें।  कभी भी किसी की छोटी मोटी गलती पर उसकी आलोचना न करें और मजाक ना बनाएं। अगर कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा हो तो उसको सीधे-सीधे ना बता कर उसको बातों बातो में बाद में ध्यान दिला दे। किसी को गलत ना ठहराये, उसको गलती का एहसास करने का मौका दें। अपनी गलती को बिना देर किए स्वीकार करे। दूसरों के नजरिये को समझें।