Recents in Beach

फाइनेंशियल फ्री कैसे बने



फाइनेंशियल फ्री होना हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है कहा भी जाता है बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया। इसीलिए फाइनेंशियल फ्री  बनने के निम्नलिखित विषयो पर बात करेंगे-
- पैसे को  महत्वपूर्ण स्थान दें। 
- पैसे कमाने के अवसरों की तलाश में रहे। 
- बिश्वास करे कि आप अमीर हो रहे है। 

आजकल लोग अच्छा पैसा कमाने के बाद भी अमीर नही बन पाते है, उन पर बहुत सा लोन हो जाता है अगर आप निम्नलिखित steps फालो करेंगे तो एक दिन आप भी फाइनेंशियल फ्री  बन जायेंगे-

1. आय अर्जित करना - अगर आपको कोई आय अर्जित नही होती तो फाइनेंशियल फ्री  कैसे होंगे अतः सर्वप्रथम आपको किसी न किसी स्रोत से आय अर्जित करनी होगी. इसके लिए आप अपना व्यापार शुरू करना होगा या कोई नौकरी करनी होगी। 

2. आय और व्यय का हिसाब रखना - आय अर्जित करने के बाद आपको अपने दैनिक जीवन में होने वाले खर्चो का हिसाब रखना होगा. इसके लिए आप एक छोटी डायरी रख सकते है या मोबाइल एप की सहायता ले सकते है. 

3. बजट बनाना - अगर जब आप अपने खर्चो को लिखने लगते है उसके बाद अपने खर्चो को नियंत्रित कीजिये, दिखावे से बचिये जो खर्च जरूरी हो केवल उन्ही पर खर्च कीजिये. अपने खर्च को नियंत्रित करने के लिए निम्न लिखित  बजट के नियम का पालन कर सकते है -

1. आय का 70% अपने खर्च पर करे, 70% मे आपका होम लोन की इंस्टालमेंट् , कार की इंस्टालमेंट् आदि  सामिल करे. प्रयास करे कि इस हिस्से से कुछ हिस्सा निकाल कर अपनी इच्छा को पूरा करे. 

2. आय का 10% अपने आकस्मिक फंड और रिटायरमेंट फंड के लिए रखे। 

3. आय का 10% होम लोन और कार लोन के अलावा दूसरे लोन चुकाने के लिए करे उसके बाद इस हिस्से का उपयोग हाई ग्रोथ इंवेस्ट करने के लिए. 

4. आय का 10% हिस्सा दान देने और लाइफ स्टाइल पर खर्च करे। किसी भी कीमत पर ये हिस्सा 10% से ज्यादा न हो पाए। 

4. अनावश्यक व्यय से बचने का तरीका - कोई भी व्यय करने से पहले अपने आप से ये चार सवाल पूछे -

1.  क्या इस व्यय के बिना मैं रह नही सकता हू। 

2. क्या इस व्यय के करने से कोई आर्थिक संकट तो नही आयेगा। 

3. क्या व्यय करने के बाद इसका उपयोग करूंगा. 

4.  क्या यह व्यय किसी दिखावे के लिए कर रहा हू। 

5. आकस्मिक फंड - 10% की बचत करते हुए सर्वप्रथम अपने 3 महीने के व्यय के बराबर का आकस्मिक फंड जोड़े, इस फंड को अपने बचत खाते मे रखे. आकस्मिक फंड आपको कॉन्फ़िडेंट देगा जिसके कारण आप बड़े फैसले कर पाएंगे.

6. उधार चुकाना - दूसरे 10% जो कि इंवेस्टमेंट के लिए प्रावधान किया है उससे सबसे पहले अपने उधार को चुकाये. अब यहा पर कंफ्यूजन होता है कि कौन सा उधार पहले चुकाये, ज्यादा ब्याज दर वाला या सबसे छोटा उधार वाला. इस कंफ्यूजन मे आप सबसे छोटा उधार सबसे पहले चुकाये जिससे आपको कॉन्फ़िडेंट बढ़ जायेगा. उधार खत्म होने के बाद आप इन पैसों को mutual fund या share market मे Invest करना चाहिए. इसमे आप थोड़ा रिस्क ले सकते है. 

7. लिक्विड फंड - आकस्मिक फंड बनाने के बाद आप उस फंड को बड़ा करे और अपने 6 माह के व्यय के बराबर का लिक्विड फंड अपने बचत खाते मे रखे. इसके बाद के पैसों को retirement के लिए PPF, और अन्य retirement fund मे बचत करिये. इस फंड मे आप रिस्क नही ले सकते है.

8. टर्म बीमा और स्वास्थ्य बीमा - वित्तीय संकट से बचने के सातवे चरण मे अपना टर्म इंसुरेंस और अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा करवाना चाहिए क्योकि दुर्घटना का कोई पता नही होता कि वह कब और किसे अपनी चपेट मे ले ले और कोई भी दुर्घटना आपके ऊपर बहुत बड़ा वित्तीय संकट डाल सकती है. कारोना संकट के समय इन दोनो इंसुरेंस ने कई परिवारों की बहुत मदद की.

9. दान करिये- लिक्विड फंड बनाने के बाद आप थोड़ा सामाजिक बनिये और लोगो की मदद कीजिये, ध्यान दीजिये मदद आपकी आय के 5% से 10% से ज्यादा न हो. नही तो आप पहले वाली वित्तीय समस्या फिर से आ जायेगी. 

10. अतिरिक्त आय का स्रोत बनाइये- इसके बाद अपने ऊपर इंवेस्ट् कीजिये, और अतिरिक्त आय के कई स्रोत बनाइये, जिससे कभी किसी स्रोत मे कोई समस्या आ जाए तो आप बेरोजगार ना हो जाए. 

 जब आप इन 10 स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आप फाइनेंशियल फ्री हो गए है  इसके बाद आप निश्चित होकर अपने जीवन का आनंद लीजिये वोकेशन् पर जाइये दुनिया घुमिये.