Recents in Beach

पैसे कैसे कमाए?



वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था में पैसे कमाने के बारे में कुछ भी नहीं सिखाया जाता है जबकि पैसा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्कूल हो या घर हो बच्चे को पैसे के मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाना चाहिए। 
 
आखिर हम किस लिए पढ़ते हैं नौकरी करने के लिए। नौकरी मे ज्यादा मेहनत करो ज्यादा कमाओ, ज्यादा कमाओ ज्यादा खर्च करो, फिर ज्यादा मेहनत करो ज्यादा कमाओ और खर्च करो। इसी तरह की चूहा दौड़ मे फंसे रहे। आज वक्त बदल चुका है सिर्फ अच्छी पढ़ाई अच्छे ग्रेड से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं। धन कमाना अलग बात है उसे सहेज कर रखना अलग बात है 

 अमीर और  गरीब सिर्फ सोच और नजरिये की वजह से होते है। गरीब कहते है कि मैं कोई सामान कैसे खरीद सकता हूं जबकि अमीर पिता यह कहते है कि मैं इस सामान को क्यों नहीं खरीद सकता हूं, देखा आपने अंतर सिर्फ सोच और नजरिये का है। 

अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि उनका पैसा उनके लिए काम करता है। वो अपने काम पर ध्यान देते है और अपने काम से काम रखते है. 

अमीरी पैसे से नहीं रूप से आती है आदमी को सोच से अमीर होना चाहिए। अमीर आदमी पैसे को कहां खर्च करना है यह जानते हैं अमीरी यह नही है आप कितना कमा पाते हैं बल्कि इस बात पर है कि आप कितना बचा पाते हैं। 

अक्सर लोग खुद को छोड़कर बाकी सब के लिए काम करते हैं वह गवर्नमेंट को टैक्स देते हैं बैंक को लोन चुका कर बैंक के लिए काम करते हैं मकैनिक के लिए काम करते हैं जो आपकी कार को रिपेयर करता है लेकिन खुद के लिए काम नहीं करते खुद के लिए पैसे नहीं बचाते हैं।

 गरीब आदमी जब पैसा कमाता है तो सबसे पहले विलासिता की चीजे जैसे कार, TV, महंगे मोबाइल आदि पर खर्च करता है कई बार तो कर्ज लेकर इन चीजों खरीद लेता है जबकि अमीर आदमी पहले जरूरत उसके बाद फिर संपति और फिर पैसे बचे तो विलासिता पर खर्च करता है। 

अमीर लोग खर्च पर नियंत्रण रखते हैं संपत्तियां जमा करते हैं और दायित्व से दूर रहते हैं। संपत्ति मे एक बार पैसे खर्च करने होते हैं उसके बाद संपत्ति हमें कमा कर देती है जबकि दायित्व में हमें बार-बार पैसे खर्च करने होते हैं।

 जब संपत्ति खरीदे तो अपनी पसंद की चीजों पर पैसा लगाएं क्योंकि जहां पर आपकी रुचि होगी वहां आप बेहतर ध्यान दे पाएंगे। मान लीजिये आपकी रुचि रियल एस्टेट मे है तो इसी मे पैसे लगाइये। 

लेखक ने घर खरीदने को गलत माना है लेखक के अनुसार अगर हम कमाई के प्रारम्भ मे घर खरीदते हैं तो हम अपना मोटा पैसा घर मे फंसा देते है उसकी जगह हमें mutual fund और share मे इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। 

 पैसे को खोने का डर सबको लगा रहता है और यह डर जायज भी है लेकिन हमे इस डर पर जीत प्राप्त करनी होगी। जैसे आप को बाइक चलाने से डर लगता है लेकिन हम बाइक से गिरने के बारे मे न सोच कर बाइक चलाने के लाभ के बारे मे सोचते है और अंत में आप बाइक चलाना सीख जाते हैं इसी तरह इन्वेस्टमेंट को भी एक खेल की तरह ले और हमेशा निवेश से आय प्राप्त करने की सोचिये इस तरह हमें पैसे खोने का डर खत्म हो जाएगा। 

कहा जाता है कि सफल होने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है मेहनत तो मजदूर भी करता है, सफलता पाने के लिए सही दिशा में सही प्लान के साथ मेहनत करना बहुत जरूरी है। हमने जैसा गोल बनाया है तैयारी भी हमें वैसे ही करनी पड़ेगी। 

मौके को अवसर बनाने के तरीके -
1. किस तरह से मौके को खोजें जो दूसरों को दिखाई ना दे। हमेशा उन मौकों को तलाश करे जिससे आप पैसा कमा सके आपको वह नजर रखनी होगी जो मौके को देख सके जो अन्य लोग नहीं देख पाते हैं। 

2. किस तरह से पैसा इकट्ठा किया जाए। पैसा इकट्ठा करना एक कला है आप अपनी थोड़ी थोड़ी बचत को जोड़ते जाएं। ताकि पैसा आपकी जरूरत पर काम आए। 

3. किस तरह से स्मार्ट लोगों की एक टीम बनाई जाए। हमेशा अपने से अपने देश से या अपने से स्मार्ट लोगों की एक टीम बनाई है जो आप के मौके पर चला दे सके आपके काम आ सके। 

अगर जिंदगी कोई सबक सिखाएं तो से सीख लेना चाहिए नहीं तो जिंदगी धक्के मार मार कर सबक सिखाएगी। इंसान को कभी सीखना बंद नहीं करना चाहिए हमेशा जहां से मौका मिले वहां से सीखते रहना चाहिए। दूसरे को बदलने से बेहतर है खुद को बदलना। 

 ना पैसे से दूर रहें ना पैसे के पीछे भागे। पैसे से जुड़े किसी मुद्दे पर दिल से नहीं दिमाग से सोचें।
कम समय में फैसला लेना सीखे लेकिन जल्दबाजी में फैसला ना ले।