Recents in Beach

ये बातें किसी के साथ शेयर नही करनी चाहिए

जय श्री कृष्णा, साथियों, आशा है आप सभी कुशल मंगल से होंगे। आज की वीडियो में हम चर्चा करेंगे कि आचार्य चाणक्य ने ऐसी कौन सी 12 बातें बताई है जिन्हे हम किसी के साथ शेयर नही करना चाहिए नही तो पछताना पड़ सकता है तो आइए आज की वीडियो पर चर्चा प्रारंभ करते है। 


साथियों हमें अपने गोपनीय राज किसी को भी नही बताने चाहिए  फिर चाहे वह कितना भी करीबी दोस्त या रिश्तेदार ही क्यों ना हो क्योंकि क्योंकि आज के समय पर किसी पर भी अंधा विश्वास नही सकते है

न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत् ।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वं गुह्यं प्रकाशयेत् ॥ 

अर्थ:- एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास ना करे। एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें। क्यूंकि यदि ऐसे लोग आपसे रुष्ट होते है तो आप के सभी राज से पर्दा खोल देंगे।

इस श्लोक के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में कुछ बातें ऐसी होती है जिन्हे हमे किसी के साथ भी शेयर नही करना चाहिए। जो लोग अपने मित्रों और संबंधियों अपने जीवन का राज बताते रहते हैं ऐसे लोगों को ही भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आप अपने जीवन के राज को अपने अंदर ही छुपा कर रखेंगे तभी आप सही सलामत रहेंगे। लोगों का कोई भरोसा नहीं है आज अगर आप किसी को अपना मित्र मानकर उसे अपनी राज की बात बताते है और कल अगर वह किसी वजह से आपका शत्रु बन जाता है तो वह आपको ब्लैकमेल कर सकता है या फिर आपको बर्बाद भी कर सकता है जिससे आपको सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसीलिए लोगों को अपनी राज की बातें कभी ना बताए।  

साथियों आज की वीडियो में हम आपको ऐसे 12 राज की बात के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको किसी को भी नहीं बतानी चाहिए तभी आपका जीवन सुरक्षित और सुखमय होगा। 

1 - अपनी परेशानियों और दुख की बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए  - कभी भी किसी को अपनी परेशानियों और दुखों के बारे में नहीं बताना चाहिए अगर आप किसी को अपनी समस्याओं के बारे में बताते हैं तो वह आपका मजाक बना सकते हैं या फिर आपका फायदा भी उठा सकते हैं क्योंकि समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सामने तो अच्छे होते हैं लेकिन मन ही मन आपके मन की व्यथा को सुनकर खुश होते हैं और इस मौके का फायदा उठाने के बारे में सोचते हैं इसलिए अपने दुखों को अपने तक ही सीमित रखने में ही आपकी भलाई है 



2-  अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए - अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में लोगों को बताना सही नहीं होता इससे आपके रिश्तों में बदलाव आ सकता है और लोग आपके बारे में गलतफहमियां पाल सकते हैं यदि आपको कभी भी धन की हानि हो या कहीं से आपके पास ज्यादा धन आ रहा हो यह बात किसी अन्य को ना बताएं और जब लोगों को यह पता चलता है कि आपके पास धन नहीं है तो वह आपका सम्मान करना बंद कर सकते हैं और आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकते हैं धन हानि पर लोग कभी मदद नहीं करते बल्कि आपका उपहास उड़ाते हैं और यदि आपके पास धन बहुत है तो लोग आपका फायदा उठाकर आपसे धन निकलवाने की योजनाएं बनाते हैं। हो सकता है आपके घर में चोरी भी करवा दे इसलिए धन का आना या जाना यह दोनों बातें खुद तक ही सीमित रखनी चाहिए 


3- अपनी कमजोरियों और कमियों के बारे में किसी को नही बताना चाहिए   - अपनी कमजोरियों और कमियों के बारे में किसी को कुछ भी नही बताना चाहिए अपनी कमजोरियों को लोगो के सामने उजागर करने से लोग आपको कमजोर समझ कर आपके साथ गलत व्यवहार करने लगेंगे या आपको मानसिक रूप से दबाने लगेंगे अपनी कमजोरी को दूसरों के सामने प्रकट करना खासकर उन लोगों के सामने जो आपके बहुत करीबी नहीं है आपके लिए भारी नुकसानदायक हो सकता है।

4 - निजी विचार और धारणाएं किसी के साथ साझा न करे - चाणक्य नीति के अनुसार अपने निजी विचार और धारणाएं सभी के सामने प्रस्तुत करना समझदारी नहीं होता। ऐसा करने से लोग आपके विचारों को गलत समझ सकते हैं या आपसे असहमत हो सकते हैं जिससे विवाद और तनाव उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है हर किसी का अपने विचार और दृष्टिकोण होते हैं और जब आप अपने निजी विचारों को सार्वजनिक करते हैं तो इससे आपकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है इसके अलावा कुछ लोग आपकी धारणाओं का फायदा उठाकर आपके खिलाफ उनका उपयोग भी कर सकते हैं इसलिए अपने निजी विचारों और धारणाओं को केवल उन्हीं लोगों के साथ साझा करें जो वास्तव में आपके करीबी और विश्वासपात्र है


5 - अपने परिवार की समस्याएं किसी को न बताए- हर परिवार में कुछ न कुछ समस्याएं होती हैं लेकिन उन्हें बाहरी लोगों के सामने रखने से समस्याएं सुलझाने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ सकती है इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव और अविश्वास की भावनाएं बढ़ने लगती है और परिवार बिखर जाता है इतना ही नहीं लोगों को अगर आपके घर में चल रही परेशानियों के बारे में पता चलेगा तो वह समाज में सबके साथ इस बात पर चर्चा करने लगेंगे जिससे समाज में आपका ही मजाक बनेगा और लोगों को आपके घर की कमजोरी भी पता चल जाएगी अपने परिवार की मुद्दों को घर में ही सुलझाने की कोशिश करें 

6 - भविष्य की योजनाएं किसी के साथ साझा न करे -   नजर लगने के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह एक मजाक नहीं है अपने बड़े-बड़े प्लांस और सपनों को लोगों के साथ साझा करने से लोग खुद नजर डाल देते हैं इसके कारण आपकी सारी योजनाएं असफल हो जाती है अगर आप अपने योजनाओं में असफल हो जाते हैं तो लोग समाज में हर तरफ आपका बहुत मजाक उड़ाएंगे  जैसा कि आचार्य ने कहा है 

मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत् ।
मन्त्रेण रक्षयेद्गूढं कार्ये चापि नियोजयेत् ॥ ०२-०

अर्थ:- मन से सोचे हुए कामों को बोलकर प्रकट नहीं करना चाहिए। जब तक काम पूर्ण न हो जाए, गुप्त मंत्र की तरह अपनी योजना की रक्षा करनी चाहिए।

इस श्लोक के अनुसार अपने मन में सोचे गए प्लान को किसी के साथ साझा न करे। क्योंकि गलती से आपका प्लान गलत लोगो के पास चला गया तो आपको उस प्लान से फायदे के जगह नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

7 - अपने साथ हुए अपमान या धोखाधड़ी की बात किसी का न बताए - भगवत गीता में लिखा है कि मान की स्थिति हो या अपमान की स्थिति हर समय सामान बने रहना ही व्यक्ति को आगे बढ़ता है यदि जीवन में आपका कहीं अपमान हुआ हो तो उसे किसी दूसरे के समक्ष कभी ना बताएं क्योंकि ऐसा करके आप अपना सम्मान स्वयं ही गिरने का कारण बनते हैं यदि आप किसी के द्वारा ठगे गए हैं अथवा आपको किसी ने धोखा दिया है तो आपको यह बात भी अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए अपने साथ हुई धोखाधड़ी का जिक्र करने का मतलब है कि आप लोगों को अपना मजाक बनाने का अवसर देते हैं इससे लोग आपको मूर्ख समझने लगते हैं इसीलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। 

8  - अपनी पुरानी गलतियों को किसी के साथ साझा न करे - चाणक्य नीति के अनुसार अपनी पुरानी गलतियों को हर किसी से साझा करना उचित नहीं होता क्योंकि इससे आपकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और लोगों का आप पर विश्वास कम होने लगता है सच तो यह है कि हर किसी के जीवन में गलतियां होती है लेकिन उन्हें बार-बार दूसरों के सामने लाने से आपका आत्मसम्मान घट जाता है और लोग आपकी पुरानी गलतियों को लेकर आपको गलत जज करने लगते हैं अपने पुरानी गलतियों को छुपाना एक समझदारी भरा कदम होता है जिससे आप अपनी छवि आत्म सम्मान और मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकते हैं चाणक्य नीति हमें यह सिखाती है कि हमें अपनी गलतियों को स्वीकार करके उनसे मिला सबक को सीखना चाहिए और आत्म सुधार करना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को बेहतर बना सके 

9 - अन्य लोगों की राज की बात किसी को नहीं बताना चाहिए - अगर किसी ने आपको अपने व्यक्तिगत या गोपनीय राज बताएं हैं तो उन्हें किसी और के साथ साझा करना बहुत ही गलत है इसका सीधा मतलब उस व्यक्ति के विश्वास को तोड़ना होता है इससे उस व्यक्ति को भावनात्मक आघात पहुंच सकता है और भविष्य में उसे किसी पर भी विश्वास करने में कठिनाई हो सकती है यह आपकी साख को भी नुकसान पहुंचता है और लोग आप पर भरोसा करना बंद कर देते हैं  और किसी का राज साझा करने से आपसी संघर्ष और विवाद उत्पन्न होते हैं जिससे आपकी सामाजिक और पेशेवर छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए दूसरों की गोपनीय बातें अपने तक ही सीमित रखे किसी के साथ भी साझा न करे।  

 10 -  अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हर किसी के साथ साझा न करे - अपनी हर छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या को लोगों के साथ साझा करना आवश्यक नहीं है अपनी निजी स्वास्थ्य की जानकारी को केवल अपने डॉक्टर या 
करीबी लोगों के साथ ही साझा करना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य से जुड़ी निजी जानकारी सार्वजनिक करने से लोग आपके प्रति सहानुभूति दिखाने के साथ-साथ आपकी स्थिति का गलत फायदा भी उठा सकते हैं इससे आपकी कमजोरी का पता चल सकता है जिससे आपको नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा आपकी स्वास्थ्य समस्याएं जानने के बाद लोग आपके बारे में गलत धारणा बन सकते हैं और आपको कमजोर समझ सकते हैं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को निजी रखना ही बेहतर होता है 

11 -  अपने प्रेम संबंध की जानकारी किसी के साथ साझा न करे - हमें अपनी प्रेम संबंधों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए प्रेम एक व्यक्तिगत और निजी अनुभव होता है और इसे सार्वजनिक करने से न केवल रिश्ते में समस्याएं आ सकती है बल्कि अनचाहे परिणाम भी भोगने पड़ सकते हैं यह हमें अपने प्रेम संबंधों को विशेष रूप से सोशल मीडिया और सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकट नहीं करना चाहिए यह हमारे रिश्ते को स्थिर और सम्मानजनक बनाए रखने में मदद करता है हमें अपने प्रेम संबंधों को निजी रखने के लिए विवेकपूर्ण और सजग रहने की आवश्यकता होती है ।

12 - अपने पुराने रिश्तों के बारे में किसी से बात न करे - अपने पुराने रिश्तों के बारे नए लोगों के साथ चर्चा करना आवश्यक नहीं है इससे वर्तमान के रिश्तों में बड़ी समस्याएं आ सकती हैं अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हो और उसको अपने पुराने रिश्तों के बारे में बताते रहते हो तो उसको लगेगा कि आप उसे पर ध्यान नहीं दे रहे हो उसकी कदर नहीं कर रहे हो और पुराने रिश्तों में ही खोए हुए हो ऐसे में वह आपसे रिश्ता तोड़ सकता है इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप अपने पुराने रिश्तों को अपने नए रिश्तों से दूर ही रखें। 


 दोस्तों यह थी वह 12 बातें जो हमें गलती से भी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए यदि आप इन बातों को लोगों को बताएंगे तो भविष्य में आप बहुत पछताएंगे और आपको अपमान भी झेलना पड़ेगा या फिर आप किसी भारी मुसीबत में भी भर सकते हैं इसलिए इन बातों को सबसे छुपा कर रखना चाहिए।

साथियों इसी के साथ आज की चर्चा यही समाप्त होती है। चर्चा में सामिल होने के लिए आप सभी साथियों का धन्यवाद। वीडियो को लेकर कोई सलाह या सुझाव हो तो कमेंट अवश्य करे। वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो लाईक करे। वीडियो को शेयर करे। अगर आप हमारे चैनल पर पहली बार आए है तो हमारे चैनल को subscribe करके हमारे साथ जुड़ जाइए। जल्द ही मिलते है ऐसी ही वीडियो पर तब तक के लिए, राधे राधे